
मैने काँटो पर चल कर बता दिया.
कितना प्यार करोगे दोस्त को ?
मैने पूरा आसमान दिखा दिया.

कैसे रखोगे दोस्त को ?
मैने हल्के से फूलों को सहला दिया.
किसी की नज़र लग गयी तो..?

मैने पलकों में उसे छुपा लिया.
फिर पूछा जान से भी प्यारा दोस्त किसे कहते हो ?
मैने आपका नाम बता दिया।
बहुत ख़ूब, सच्चे दोस्त जान पड़ते हैं
जवाब देंहटाएं---
चाँद, बादल और शाम
बहुत ही बढिया लिखा है।बधाई स्वीकारें।
जवाब देंहटाएंbahut acchi likhte ho bhai jaan ....
जवाब देंहटाएंवाह जनाब! आप तो दिनों दिन निखर रहे हैं। चलते रहिये...........
जवाब देंहटाएं